लॉकडाउन के कारण लोग जरूरी चीजों के लिए कितने परेशान हो रहे हैं, इस तस्वीर को देखकर जाना जा सकता है। शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कचौरा सब्जी मंडी के दो व्यापारियों ने मिलकर 5 हजार किलो सब्जी निशुल्क बांटी। लेकिन सब्जी की गाड़ी देखते ही लोग बेकाबू हो गए। बिना मास्क लगाए लोगों की भीड़ गाड़ी पर टूट पड़ी। सूचना पर सीएसपी मुकेश अब्रिदा मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को नियंत्रित किया। बाद में सभी महिलाओं को जमीन पर बैठाकर सब्जी दिलाई गई।
गुना : शकर 80 रु. किलो, आटा 50
बमोरी (गुना) में कोरोना की आड़ में जमकर मुनाफाखोरी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा संकट गांवों में है। कई जगह शक्कर के भाव 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। 22 से 25 रुपए प्रति किलो बिकने वाले आटे को 50 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं, 90-95 रु. प्रति किलो वाले सरसों तेल को 115-120 रु. और 80-82 रु. प्रति किलो वाली तुअर दाल को 105-110 रु. के भाव से बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद तहसीलदार मोहित जैन ने पटवारियों को पड़ताल करने को कहा है।
भिंड : एक समय खाने को मजबूर
भिंड में लॉकडाउन से रोज कमाने-खाने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। दूसरे शहरों से भिंड व्यापार मेला में दुकान लगाने आए 50 से ज्यादा दुकानदार दो दिन से एक समय भोजन कर रहे हैं। उनके पास न तो राशन बचा है और न पैसे। ऐसी ही स्थिति दिहाड़ी मजदूरों की है। राज्य सरकार ने दावा किया है कि किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। साथ ही मजदूरों के खाते में एक हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी। लेकिन यह राशि न आने से एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा है।